रांची। हाइकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार मिश्रा को जीएसटी अपील ट्रिब्यूनल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उनकी नियुक्ति चार वर्ष के लिए की गयी है। जीएसटी अपील ट्रिब्यूनल का अध्यक्ष रहने के दौरान उन्हें 2 लाख 50 हजार रुपये का मासिक वेतन मिलेगा। बता दें कि जस्टिस संजय कुमार मिश्रा पिछले वर्ष दिसंबर महीने में रिटायर हुए थे। उन्होंने वकालत के पेशे से अपने करियर की शुरूआत की थी। संजय कुमार मिश्रा ने हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में सेवा दी।