रांची। ईडी के समन की अवहेलना मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को सीजेएम चंदन की अदालत में पेश नहीं हुए। अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि एक जून तय की है। मामले में सीजेएम कोर्ट के समन आदेश को चुनौती दी गयी है। हाईकोर्ट में यह मामला लंबित है।
इससे पहले नौ मई को सुनवाई में सोरेन पेश नहीं हुए थे। 12 मार्च को सीजेएम की अदालत ने उन्हें समन जारी करते हुए उपस्थित होने का आदेश दिया था। लेकिन समन नहीं पहुंचने की बात कहते हुए वह पेश नहीं हुए थे।
उल्लेखनीय है कि बड़गाईं मौजा वाली जमीन मामले में हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया है,उसी मामले में वे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद है।