रांची। प्रधानमंत्री के झारखंड के दो दिवसीय आगमन को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से राजभवन जाने के दौरान रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री के रोड शो करने वाले सड़क मार्ग को पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर दी गयी है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान की तैनाती रहेगी। सुरक्षा को लेकर आठ आईपीएस, 30 डीएसपी, इंस्पेक्टर- सब-इंस्पेक्टर रैंक के 200 अधिकारी और 1500 जवान तैनात किये गये है। जवानों में राज्य पुलिस और केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है।

पूरी सुरक्षा के वरीय प्रभार में पुलिस मुख्यालय की ओर से आईजी पंकज कंबोज को जिम्मेदारी दी गयी है। सुरक्षा को लेकर गुरुवार को एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और राजभवन से लेकर एयरपोर्ट तक का फुल कारकेड रिहर्सल किया गया। इसके अलावा धुर्वा स्थित विस्थापित भवन में विधि-व्यवस्था की ड्यूटी के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को वरिय अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में रांची आईजी अखिलेश झा, आईजी पंकज कंबोज, डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन सिन्हा, एसटीएफ एसपी प्रियदर्शी आलोक और एटीएस ऋषभ झा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर एसपीजी की टीम भी रांची पहुंची है। एसपीजी टीम प्रधानमंत्री के निर्धारित मार्ग और सुरक्षा की पूरी जानकारी तैनात अधिकारियों से ली।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version