पूर्व मंत्री हरिनारायण राय अपने अल्पसंख्यक समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए, गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने हरिनारायण राय सहित अन्य लोगों को समर्थकों को भाजपा का पट्टा ओढाकर पार्टी में स्वागत किया. मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विकास विजन व गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में विकास की गति को देखते हुए लोग भाजपा का दामन थाम रहे हैं. पूर्व जिप उपाध्यक्ष संतोष पासवान पुनासी योजना को लेकर विस्थापितों के हक के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और आंदोलन करते हुए कई बार जेल भी गए हैं. इनके भाजपा में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों के बल पर मैं इस बार गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के देवघर विधानसभा क्षेत्र से दो से डेढ़ लाख वोट से लीड करूंगा. वहीं पूर्व मंत्री हरिनारायण राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास की गति देखते हुए और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का 15 वर्ष में हुए कायाकल्प के कारण हम सबों ने भाजपा में आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल होने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इस बार हम लोग सांसद नहीं केंद्र में मंत्री बनाने के लिए वोट करूंगा और बूथ पर मजबूती के साथ काम कर भाजपा के पक्ष में अधिक अधिक मत डलवाने का काम करूंगा. उन्होंने कहा कि चौथी बार सांसद बनाकर निशिकांत दुबे को केंद्र में मंत्री बनाने का काम करेंगे. निशिकात दुबे जाति से उपर उठकर काम करते हैं. मैं अल्पसंख्यक समुदाय के मान सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने देंगे. मौके पर भारी संख्या में सोनारायठाठी प्रखंड क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित थे.

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version