बोकारो। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन अपने चाचा राजाराम सोरेन के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिये बोकारो के नोमरा गांव पहुंच गए हैं। वहां जो तस्वीर निकल कर सामने आ रही है उसमें आप देख सकते हैं कि हेमंत सोरेन अपने परिजनों से चारों तरफ से धिरे हुए हैं। एक तस्वीर में वो अपनी मां रूपी सोरेन और पिता शिबू सोरेन से मिल रहे हैं। उनकी मां भावुक नजर आ रही हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में वो पत्नी कल्पना सोरेन के कान में कुछ कहते दिख रहे हैं।

कुछ दिन पहले हो गया था हेमंत सोरेन के चाचा का निधन
बता दें कि कुछ दिन पहले हेमंत सोरेन के चाचा और शिबू सोरेन के बड़े भाई राजाराम सोरेन का निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। रांची स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद हेमंत सोरेन ने ईडी की विशेष अदालत से 13 दिन की अंतरिम जमानत मांगी थी। लेकिन अदालत ने उनके फैसले को खारिज दिया। इसके बाद हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट के फैसले को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version