दतिया। अल्प प्रवास पर शनिवार को दतिया आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं से चर्चा की और इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से ललितपुर के लिए रवाना हुए। गृह मंत्री शाह ने ललितपुर में झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में आम सभा को संबोधित किया। इसके बाद वे बांदा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अमेठी के लिए रवाना हो जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, केन्द्रीय गृह मंत्री शाह दिल्ली से विमान द्वारा शनिवार सुबह 11.40 बजे दतिया एयरपोर्ट पहुंचे। यहां प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर जगत जननी माँ पीतांबरा की पावन धरा दतिया आगमन पर उनकी अगवानी की। वे कुछ देर एयरपोर्ट पर रुके और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। केंद्रीय गृहमंत्री शाह के आगमन की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। भाजपा नेताओं से चर्चा करने के बाद वे ललितपुर के लिए रवाना हो गए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version