लोहरदगा। अवैध बालू के खनन और परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल और सेन्हा थाना के गस्ती दल के द्वारा प्रशिक्षु एसपी सह थाना प्रभारी वेदांत शंकर के नेतृत्व में मंगलवार को संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान के तहत कोराम्बे कोयल नदी से कंडरा की ओर आते बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर का महिंद्रा टैक्टर को अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को रोक कर चालक से कागजात का मांग की गई
वहीं बालू से सम्बंधित चालक द्वारा किसी तरह का कागजात नही दिखाने पर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर सेन्हा थाना में सुरक्षित रखा गया है। प्रशिक्षु एसपी सह थाना प्रभारी वेदांत शंकर ने कहा कि एक ट्रैक्टर अवैध बालू के परिवहन करते कंडरा से जब्त किया गया है।