रांची। एक्सट्रीम बार में संदीप प्रामाणिक की हत्या और मारपीट मामले में रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक मुख्य आरोपी अभिषेक, बार संचालक व बाउन्सर्स सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अभिषेक सहित सभी आरोपियों को सदर अस्पताल में मेडिकल के बाद कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
इधर मृतक संदीप प्रामाणिक के परिवार वाले रिम्स पंहूचे हैं। संदीप के पार्थिव शव का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। वहीं, संदीप प्रामाणिक की बहन ने आरोपी अभिषेक सिंह के फांसी की मांग की है। उन्होंने कहा कि हत्या की घटना में शामिल सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई हो।