रांची। डोरंडा कॉलेज में स्त्री-प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ स्वाति लाल ने बच्चियों को स्वच्छता की जानकारी दी। गुरुवार को उन्होंने कॉलेज की छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से बालिकाओं को उनके दैनिक जीवन मे होने वाले शारीरिक और मानसिक विकास की जानकारी दी। इस दौरान प्राचार्य डॉ राज कुमार शर्मा, प्रो रजनी भगत, ममता प्रिया कुजूर ने आम जिंदगी में स्वच्छता के महत्व को बताया। सुशील कुमार झा, ओंकार कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।