रांची। ग्रामीण विकास विभाग गिरिडीह सदर की पुरनानगर ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक सुरेंद्र कुमार दास के द्वारा खरीदे गये स्कॉर्पियों वाहन के लिए कहां से राशि आयी, इसकी जानकारी हासिल कर रहा है। इस संबंध में पहले भी वहां के उप विकास आयुक्त से रिपोर्ट मांगी गयी थी, लेकिन इसकी पूरा डिटेल नहीं भेजा गया। ऐसे में अब फिर से इस मसले पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है कि आखिर कैसे एक ग्राम रोजगार सेवक 20 लाख रुपये लागत से स्कॉर्पियों कार खरीदा है। दरअसल, कई माध्यमों से यह शिकायत मिली थी कि रोजगार सेवक ने मनरेगा अंतर्गत पशु शेड योजना के लिए आवंटित राशि में हेरफेर कर स्कॉर्पियो खरीद लिया है। मार्च में यह बात सामने आयी, जिसके बाद विभाग ने जांच कमेटी बनायी गयी। पूरे मामले पर गिरिडीह के लोकपाल ओर डीडीसी ऑफिस से जांच प्रतिवेदन 5 अप्रैल को जमा कराया गया, लेकिन स्कॉर्पियों खरीद के बिंदु पर कोई स्पष्ट रिपोर्ट नहीं दी गयी। ऐसे में विभाग इस पूरे मसले पर अब डिटेल जानकारी मांग रहा है, ताकि अग्रतर कार्रवाई की जा सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version