हजारीबाग। हजारीबाग जिले में एक आइटीआइ के छात्र ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने हजारीबाग पुलिस पर प्रताड़ना और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने एसपी को आवेदन सौंपा है। इसमें बताया गया है कि पुलिस प्रताड़ना से छात्र अपमानित महसूस कर रहा था, इस वजह से उसने सुसाइड कर लिया। मामला बड़ा बाजार ओपी अंतर्गत खिरगांव रोड सिरका का है। मृतक छात्र की पहचान भोला पासवान (22) के रूप में हुई है। वह कोडरमा लोकाय आइटीआइ का छात्र था।

क्या है मामला
आत्महत्या से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। परिजनों ने बताया कि 1 मई को घर के सामने एक मोटरसाइकिल खड़ी थी। उसमें कोई व्यक्ति अपना मोबाइल छोड़ कर शराब पीने चला गया था। तभी मोटरसाइकिल पर रखी मोबाइल पर भोला की नजर पड़ी और उसने मोबाइल उठा ली। मोबाइल गोंदलपुरा निवासी अडानी के कर्मचारी अरुण की थी। जब उन्होंने मोबाइल गायब देखी, तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। उन्होंने बगल की दुकान में लगा सीसीटीवी फुटेज चेक किया। इसमें पता चला कि फोन भोला ने उठाया है।

घर आते ही फंदे से लटक गया
उसके बाद उन्होंने बड़ा बाजार ओपी में छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। इस शिकायत पर पुलिस ने छात्र को 3 मई की सुबह 6 बजे घर से हिरासत में ले लिया। भोला पासवान ने मोबाइल फोन थाने में जमा कर दिया। इसके बावजूद पुलिस ने उसे शाम 7:30 बजे थाने से छोड़ा। घर आते ही वह पीछे के दरवाजे से चहारदीवारी फांद कर अपने कमरे में बंद हो गया। 4 मई कीसुबह देखा गया कि उसने कमरे में आत्महत्या कर ली है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version