मधुबनी। दरभंगा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रविवार जनसंपर्क अभियान जारी बताया। विश्व हिन्दु परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित जीवेश्वर मिश्र ने रविवार को बताया कि दरभंगा संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर का अपार बहुमत से जीत सुनिश्चित है।

विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दरभंगा मिसर टोला निवासी पं जीवेश्वर मिश्रा ने कहा कि लोक सभा क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी हिस्सा में चहुंओर उत्साहपूर्ण वातावरण में कमल छाप को वोट करने को मतदाता तत्पर है। दरभंगा संसदीय क्षेत्र में सोमवार को मतदान में एकीकृत गुच्छ वोट भाजपा को मिलना सुनिश्चित बताया। कहा की विरोधी दल महागठबंधन प्रत्याशी के काले कारनामा जग जाहिर है। विहिप के उपाध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि दरभंगा के राजद प्रत्याशी द्वारा दीनानाथ सहनी व कारू राम के नाखून उखार कर प्रताड़ित करने व मूत्र पिलाने की विभत्स विवादास्पद घटना की सर्वविदित आरोप अभी भी आमजनों के मन में व्याप्त है। विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं जीवेश्वर मिश्रा ने विरोधी दल महागठबंधन के उम्मीदवार द्वारा कथित बर्बर घटना की तत्कालीन तस्वीर सार्वजनिक किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version