रांची। टेंडर कमीशन घोटाले में मंत्री आलमगीर आलम को इडी ने समन भेजा है। आमलगीर आलम से रांची स्थित जोनल कार्यालय में 14 मई को पूछताछ की जायेगी। इडी ने मंत्री के निजी सचिव संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम से पूछताछ में कई जानकारी मिली है। कहां-कहां से रुपये आए, कमीशन की राशि कहां-कहां बंटती थी, इन सभी बिंदुओं पर कई अहम जानकारी इडी को मिली है। पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर बड़ा खुलासा कर सकती है। कमीशन में हिस्सा कहां-कहां जाता था, इसकी भी जानकारी इडी को मिली है। संजीव लाल व उनका नौकर जहांगीर 13 मई तक इडी की रिमांड पर हैं। मंत्री आलमगीर आलम के अलावे इडी ग्रामीण विकास विभाग के कुछ अभियंताओं को भी समन करने की तैयारी में है।

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह झारखंड में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम के ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी दो दिनों तक चली थी। इडी को 35 करोड़ की अधिक की रकम बरामद हुई। राज्य के ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में इडी ने सोमवार को छापा मारा था जो कथित रूप से संजीव लाल के घरेलू सहायक जहांगीर का है। यहां से केंद्रीय एजेंसी ने फ्लैट से 32 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की थी। जबकि कुछ अन्य परिसरों में भी तलाशी के दौरान तीन करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version