प्रियंका गांधी की सभा में हुई कल्पना सोरेन, भरी हुंकार
रांची। कल्पना सोरेन संथाल की भूमि गोड्डा में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी की उपस्थिति में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस से गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में आयोजित जनसभा में शामिल हुईं। कहा कि इस बार का जो चुनाव लड़ा जा रहा है, वह चुनाव बीजेपी बनाम जनता है। गोड्डा की जनता के प्रत्याशी के रूप में प्रदीप यादव चुनाव लड़ रहे हैं। देखा होगा भाजपा चुनाव के हर चरण में अपना नारा बदल रही है। आखिरी चुनाव से पहले ही बीजेपी को पता चल जायेगा कि उनका सूपड़ा साफ हो गया है। यही कारण है कि चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने आपके चहेते बेटे और भाई हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल में डाल दिया।
गोड्डा से बीजेपी के प्रत्याशी बहुत बड़बोले हैं। जो व्यक्ति एक महिला विधायक, झारखंड के मंत्री, एक जनप्रतिनिधि की इज्जत नहीं कर सकता, वह गोड्डा का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता। प्रदीप यादव को भारी मतों से जीत दिलाना होगा, क्योंकि यह वही प्रदीप यादव हैं जो पूरे दमखम से विधानसभा में झारखंडी हितों के मुद्दे उठाते हैं और उसी जोश के साथ वह झारखंड के मुद्दे संसद में भी उठायेंगे। आग्रह है कि आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, युवा, महिला, किसान, मजदूर के हक-अधिकारों की रक्षा के लिए, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण, सरना आदिवासी धर्म कोड आदि के लिए इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को बहुमत के साथ दिल्ली भेजने का काम करें। गठबंधन की सरकार ही झारखंडी जन भावनाओं से जुड़े मुद्दों को पूरा कर सकती है।