रांची। सरला बिरला देवी की सुपुत्री केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की चेयरपर्सन मंजुश्री खेतान का गुरुवार को कोलकाता में निधन हो गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सरला बिरला विश्वविद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। विवि के कुलपति प्रो गोपाल पाठक ने स्मृतियों को साझा किया। कहा कि दुख की इस घड़ी में सरला बिरला परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
शोक सभा के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ प्रदीप वर्मा ने भी संवेदना व्यक्त की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version