रांची। झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों के परफॉरमेंस स्वमूल्यांकन प्रतिवेदन ऑनलाइन जमा करने के लिए नये सिरे से तिथि तय कर दी गयी है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत प्रतिवेदक पदाधिकारियों के स्तर से ऑनलाइन एपीएआर मूल्यांकन के लिए 30 जून 2024 अंतिम तिथि तय की गयी। 10 जुलाई तक समीक्षा पदाधिकारी स्तर से ऑनलाइन एपीएआर मूल्यांकन किया जायेगा। 20 जुलाई तक स्वीकरण पदाधिकारी के स्तर से एपीएआर मूल्यांकन किया जायेगा।
बता दें कि विगत एक साल से यह प्रयास हो रहा है कि सारे झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी अपना स्व परफॉरमेंस मूल्यांकन प्रतिवेदन ऑनलाइन जमा कर दें, ताकि इसकी समीक्षा करने के बाद उनके नियमित प्रमोशन-पोस्टिंग इत्यादि पर विचार किया जा सके।