20 जून से स्कूल स्तर से शुरू होगी प्रतियोगिता: निदेशक
रांची। स्कूली शिक्षा-साक्षरता विभाग और राज्य शिक्षा परियोजना के तत्वावाधान में इस वर्ष खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आगाज स्कूल स्तर पर 20 जून से होगा। इसके बाद जिला और फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रांची में होगी। इसमें अंडर 11-14-17-19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को विभिन्न खेल स्पर्धाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा। सभी सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखायेंगे। राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने बताया कि इस वर्ष 11 आयु वर्ग तक के बच्चों के लिए स्केटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए जिला और राज्य स्तर पर बैंड प्रतियोगिता का आयोजन होगा। खेलो झारखंड के अंतर्गत अंडर 14-17-19 आयु वर्ग तक के विद्यार्थियों के लिए एथलेटिक्स, आर्चरी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, हॉकी, योगासन, चेस, कराटे, ताइक्वांडो, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, मलखंब, जिमनास्टिक्स, हैंडबॉल, स्विमिंग, बास्केटबॉल समेत अन्य प्रतियोगिताएं होंगी। अंडर 17-19 बालक-बालिका वर्ग के विद्यार्थियों के लिए क्रिकेट, रेसलिंग, वुशु, गटका, वेटलिफ्टिंग का आयोजन होगा। इन प्रतियोगिताओ में 47,508 खिलाड़ी शामिल होंगे।
इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता में बच्चे दिखायेंगे प्रतिभा
निदेशक ने बताया कि खेलो झारखंड के तहत इस वर्ष राज्यस्तरीय बैंड प्रतियोगिता होगी। इसमें कक्षा 8-12वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। प्रत्येक बैंड दल में न्यूनतम 25 और अधिकतम 33 सदस्य भाग ले सकेंगे। बैंड प्रतियोगिता का आयोजन जिला-राज्यस्तर पर होगा। इस वर्ष जिलों के बीच इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट होगा। प्रत्येक टीम में 15 प्रतिभागी होंगे। प्रतियोगिता 20-20 ओवर की या नॉक आउट पर आधारित होगी।
प्रतियोगिता का कैलेंडर
2 सितंबर से 5 सितंबर तक फुटबॉल
10 से 13 सितंबर तक खो-खो
19 से 21 सितंबर तक क्रिकेट-रेसलिंग
24 से 27 सितंबर तक कबड्डी
30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हॉकी-वुशु
5 से 8 अक्टूबर तक वॉलीबॉल
15 से 16 अक्टूबर तक आर्चरी-योगा, चेस
24 से 27 अक्टूबर तक एथलेटिक्स
4 और 5 नवंबर को राज्यस्तरीय बैंड
18 और 19 अक्टूबर को ताइक्वांडो, जुडो, बैडमिंटन, साइकिलिंग, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस
20 अक्टूबर को गटका, हैंडबॉल, वेटलिफ्टिंग, स्केटिंग, स्क्वाश, फेंसिंग
20 और 21 अक्टूबर को कराटे
21 अक्टूबर को बॉक्सिंग, टेनिस, नेटबॉल, मलखंब, जिमनास्टिक्स, शूटिंग, स्विमिंग