रांची। कोलकाता हाइकोर्ट ने बुधवार को बंगाल की ममता बनर्जी सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग कोटा के आरक्षण मुसलमान को दिये जाने के आदेश को खारिज कर दिया है। क्योंकि यह असंवैधानिक तरीके से दिया गया और अलोकतांत्रिक है। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा जाति मोर्चा कोलकाता हाइकोर्ट के फैसले का स्वागत करता है। इंडी गठबंधन का पिछड़ा वर्ग विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। लोकसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी। ये बातें गुरुवार को भाजपा धनबाद लोकसभा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार ने पिछड़ा वर्ग को आवंटित आरक्षण से वंचित करके उसे

मुसलमान के 37 उपवर्गों के बीच रेवड़ियां के जैसा बांटा, यह राजनीतिक उद्देश्य से किया गया और यह ओबीसी समाज और लोकतंत्र का अपमान है। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा जाति मोर्चा ममता बनर्जी के इस कृत्य और हाइकोर्ट के विरुद्ध दिये बयान की निंदा करता है।
अमरदीप यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले दस वर्षों के कार्यकाल में पिछड़े, दलित, आदिवासी, वंचित के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किये हैं। आजादी के बाद पहली बार 27 ओबीसी सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। उन्होंने 25 मई के चुनाव में भाजपा के कमल फूल पर वोट देने का अपील की।
प्रेस वार्ता में मिल्टन पार्थ सारथी, अजय शर्मा और कैलाश साव मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version