कोडरमा। कोडरमा गया रेलखंड स्थित गझंडी स्टेशन के पास एक ऑन ड्यूटी लोको पायलट की राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गयी। शनिवार सुबह करीब 4.30 बजे गझंडी स्टेशन के पास एक लोको पायलट पंकज कुमार सिंह का डेड बॉडी पाया गया।

इस संबंध में साथ कार्यरत गोपाल कुमार ने बताया कि मृतक लोको पायलट पंकज कुमार सिंह और उनकी, दोनो की ड्यूटी साथ में थी। बैंकर को गझंडी के लोको बफर में खड़ा करने के बाद समय 04.31 बजे जब ट्रैक पकड़ कर जा रहे थे तो डाउन लाइन से गुजर रही गाड़ी संख्या 20840 न्यू दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस के इंजन से धक्का लग गया, जिससे ऑन ड्यूटी लोको पायलट पंकज कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version