रांची। भाकपा माले रांची लोकसभा से इंडी गठबंधन की उम्मीदवार यशस्विनी सहाय के पक्ष में सिल्ली और राहे के सभी जगहों पर नुक्कड़ सभा आयोजित करेगा। पार्टी की ओर से कल से इन सभाओं का आयोजन किया जायेगा। यह निर्णय मंगलवार को पार्टी राज्य सचिव मनोज भक्त के नेतृत्व में आयोजित बैठक में लिया गया।

जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता, महिला कामगार, अधिवक्ताओं, बुद्धिजीवियों की बैठक हुई। इस दौरान प्रसार-नुक्कड़ सभा एवं इंडी गठबंधन का संयुक्त न्याय मार्च होना है। निर्णय लिया गया कि सिल्ली और राहे के सभी जगहों पर सिल्ली विधानसभा के साथियों के साथ नुक्कड़ सभा होगी। रांची, हटिया, खिजरी, कांके विधानसभा में नदीम खान, कुमार वरुण, समर सिन्हा, जगरनाथ उरांव, सुदामा खलखो के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा प्रचार-प्रसार तेज होगा। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास, सुन्नी उरांव, सपना, कंचन कच्छप, सुनीता कच्छप, गीता तिर्की, दयालचंद पंडित, रमेश, लक्ष्मण सिंह, लक्ष्मण चंडी, वरिष्ठ झारखंड आंदोलनकारी कुमार वरुण, नदीम खान, समर सिन्हा समेत अन्य मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version