आलमगीर आलम से छह दिनों तक पूछताछ करेगी इडी
रांची। प्रवर्तन निदेशालय ने टेंडर कमीशन घोटाले में गिरफ्तार ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को मेडिकल जांच के बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। इडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में पेश करने के बाद इडी के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने आलमगीर आलम को दस दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की कोर्ट से अनुमति मांगी। इसका आलमगीर आलम के अधिवक्ता ने विरोध किया। इसके बाद अदालत ने छह दिनों की रिमांड की मंजूरी दी। अदालत ने मंत्री आलमगीर आलम को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया। इडी आलमगीर आलम को शुक्रवार से रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू करेगी। यह जानकारी इडी के अधिवक्ता ने दी।

पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे। काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में आलमगीर आलम जिंदाबाद के जमकर नारे लगे। इससे पूर्व इडी ने दो दिनों की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को बुधवार को गिरफ्तार किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version