रांची। ग्रामीण ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपने पद से इस्तीफ दे दिया है। आलमगीर ने अपना इस्तीफा राजभवन भेज दिया है। यहां बता दें कि टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम को इडी ने 15 मई की देर शाम गिरफ्तार किया था। दरअसल आलमगीर के पीएम के सहायक जहांगीर के घर से इडी ने 35 करोड़ बरामद किये थे। इसे लेकर इडी ने दो दिनों तक इनसे पूछताछ की थी। इस मामले में इडी को आलमगीर आलम सही जवाब नहीं दे पाये। इसके बाद उन्हें 15 मई को की देर शाम इडी ने गिरफ्तार कर लिया था।