*इडी अलायंस प्रत्याशी समीर के समर्थन में पूर्व सीएम की पत्नी ने घातशीला और डुमरिया में किया हजारों वोटरों को सम्बोधित
आजाद सिपाही संवाददाता
घाटशिला। जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र से इंडी गठबंधन प्रत्याशी समीर महंती के पक्ष में गुरुवार को घाटशिला के सर्कस मैदान में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए लोगो से हेमंत सोरेन को जेल से निकालने के लिए इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील की।सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को झारखंड और झारखंडियों से चिढ़ है।उन्हे आदिवासी शब्द से भी चिढ़ है।यही कारण है कि वे आदिवासी को वनवासी कहते है।आपके भाई हेमंत सोरेन द्वारा जनता के लिए किए जा रहे कार्य केंद्र सरकार को खटक रहे थे।पिछले पांच वर्ष में झारखंड सरकार ने कई ऐतिहासिक काम करके देश में अपनी अलग पहचान बनाई है।हेमंत सोरेन हमेशा आपके हक की लड़ाई लड़ी है।उन्होंने मोदी सरकार से राज्य के रॉयल्टी के 126 करोड़ रुपए की मांग करते रहते थे।मगर केंद्र सरकार उस राशि को आज तक नही दी।यदि वह राशि मिल जाती तो झारखंड का और तेजी से हम विकास कर सकते थे।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घाटशिला आ कर भी यहां की बंद आई सी सी के संबंध में कुछ नही बोलने पर उन्हे घेरते हुए कहा कि उन्हें आपके रोजगार से क्या मतलब है।हर समय केंद्र की मोदी सरकार राज्य के विकास में रोड़ा अटकाने का काम की है।हमने स्थानीय नीति को विधानसभा से पास कर दिया,पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण भी विधानसभा से पास कर दिया मगर राजभवन ने उसे रोक दिया।आज के दिन राजभवन कहा से संचालन होता है हर किसी को पता है।उन्होंने कहा कि यह चुनाव बहुत ही अहम है।इस बार की लड़ाई लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई है।इसलिए हर हाल में देश में हमे इंडी गठबंधन की सरकार बनानी है ताकि देश में अमन चैन और भाईचारा का माहौल हो।आज की सभा को इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर महंती, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो,घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार,कांग्रेस के सत्यजीत सीट, काल्टू चक्रवर्ती,भाकपा के भुवनेश्वर तिवारी ने भी संबोधित किया।सभा में वकील हेंब्रम, जगदीश भकत ,काजल डॉन,प्रधान सोरेन,श्रवण अग्रवाल,प्रमुख सुशीला टुडू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।