रांची। राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोक गायक आशुतोष द्विवेदी के नये गाने ‘फिर से मोदी की गारंटी’ का लोकार्पण किया। सांसद ने आशुतोष द्विवेदी और पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।
दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता हैं। समाज के हर वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चलने वाला नेता यदि कोई है, तो वह प्रधानमंत्री मोदी हैं, क्योंकि उनका परिवार पूरा देश है और हम सब भी मोदी का परिवार हैं।
गीत के प्रोड्यूशर मिशन ब्लू फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ पंकज सोनी हैं, जबकि सिंगर आशुतोष द्विवेदी, लिरिक्स विकास सिंह, म्युजिक हर्ष उपाध्याय, मिक्स मास्टर हम रिकॉर्ड्स है।
इस दौरान समाजसेवी शंकर दुबे, भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ अनिल कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।