रांची। गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को एक नक्सली के नाम से घमकी भरा फोन आया। इसकी सूचना उन्होंने गढ़वा के एसपी को भी दी है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि 23 मई 2024, दिन गुरुवार, समय दिन के 11:32 पर मेरे मोबाइल नंबर 6207671810 पर अनजान नंबर से मिस कॉल आया। सार्वजनिक जीवन में रहने के कारण उस मिस कॉल नंबर 7295057625 पर मैं अपने नंबर 6207671810 से कॉल किया। जवाब में उन्होंने काफी सख्त लहजे में कहा कि मैं जेजेएमपी का जोनल कमांडर हूं, मेरा नाम पप्पू जी है। आप हमें नहीं जानते हैं क्या? वह व्यक्ति आगे कुछ और बोलना चाहता था, तब तक मैंने अपने मोबाइल से जवाब दिया, मैं आपको बिल्कुल नहीं जानता हूं। यह कह कर मैंने अपना फोन कट कर दिया। मेरा अनुमान है, पूरे दावे के साथ तो नहीं कह सकता हूं, पर गरीब गुरबा की लड़ाई लड़ने की वजह से कई सामंती ताकतें और अपराधी प्रवृत्ति के लोग, जो मेरे विरोधी हैं, साजिश कर मेरी हत्या करना चाहते होंगे। खैर, इस तरीका के गीदड़ भभकी से यह सत्येंद्र तिवारी डरनेवाला नहीं है। हमारी लड़ाई जिन सामंती विचारधारा और अपराधियों के विरुद्ध शुरू से ही रही है, वह बदस्तूर जारी रहेगी। जब तक समाज में ऐसी सामंती ताकतें और अपराधी प्रवृत्ति के लोग रहेंगे, उनके खात्मे का इंतजार करूंगा, ताकि गरीब-गुरबा, जो लगातार शोषण और दोहन के शिकार हो रहे हैं, उन्हें न्याय मिल सके। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक गढ़वा के व्हाट्सएप पर भी उस अनजान नंबर और उनके द्वारा क्या बोला गया, लिख कर भेज दिया हूं। साथ ही साथ व्यापक जांच कर उस नक्सली को पकड़ कर मुझे भय मुक्त एवं न्याय दिलाने की दिशा में कार्य करने का अनुरोध भी किया हूं, ताकि पूर्ववत मैं गरीब-गुरबा को न्याय दिलाने की लड़ाई पूरे मनोयोग से लड़ सकूं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version