राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रदेश कार्यालय में पदेश कमेटी के पदाधिकारियों समेत सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक कमलेश कुमार सिंह ने बैठक की. कहा कि नरेंद्र मोदी के कंधों को मजबूत करना सभी की प्राथमिकता है. देश में एनडीए 400 पार सीटें देने जा रहा है. इसी तरह झारखंड की सभी 14 सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत दिलाने में एनसीपी के सभी कार्यकर्ता जुट जाएं. श्री सिंह ने कहा कि झारखंड की सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार को जीत दिलानी है. लोकसभा चुनाव में एनडीए को ताकत देने के उद्देश्य से सभी लोस क्षेत्रों में एनसीपी ने दो दो प्रभारियों की पतिनयुक्ति की है. इसकी सूची प्रदेश भाजपा कार्यालये को भी उपलब्ध करा दी गई है. इस बार देश के साथ साथ झारखंड में एनडीए गठबंधन इतिहास रचने का काम करेगा.