भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विशेष कर मधु एवं गीता कोड़ा दम्पत्ति द्वारा आदिवासी वोट को बांटने के लिए आदिवासी हो महासभा को दो गुट में बांटने और तोड़ने की कोशिश को पूरी तरह से जनता ने नाकाम कर दिया है. उक्त बातें झारखंड आंदोलनकारी नेता और जगन्नाथपुर विधानसभा के पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने कही. उन्होंने कहा कि आज पुरा देश में आदिवासी एक जुट हो गए हैं. मणिपुर की घटना को आदिवासी समुदाय कभी नहीं भुला सकता है. आदिवासी समाज के सभी तबका के लोग मणिपुर में आदिवासी समुदाय के लोग पर अत्याचार और जुल्म ढाने का बदला इस चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट कर के लेने वाले हैं.