जमशेदपुर। पुलिस ने चाकुलिया के भोण्डोशोल के घर से 66.9 किलो अवैध गांजा के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। जब्त गांजे की कीमत लगभग 35 लाख रुपये है। आरोपित टीकाराम सोरेन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एसएसपी कौशल किशोर ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि सोमवार दोपहर चाकुलिया के भोण्डशोल में टीकाराम सोरेन के घर में छापेमारी कर चार बोरी में रखे गये 32 पैकेट गांजा जब्त किया, जिसका वजन 66.9 किलो था। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन और तस्करों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि इनके द्वारा उड़ीसा से गांजा लाकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई की जाती थी। पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है।

इसके अलावा पुलिस ने गुप्त सूचना पर जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी इचरा टोला धरमडीह में एक महिला पवनी उरांव को अवैध शराब का कारोबार करते पकड़ा। उसके घर से विभिन्न ब्रांडों के 184 पीस केन बीयर, 224 पीस शराब की बोतल और आठ लीटर महुआ बरामद किया गया, जिसका मूल्य लगभग एक लाख रुपये है। आरोपित महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version