मधुबनी। लोकसभा आम निर्वाचन अवसर व्यापक सुरक्षा व्यवस्थित इन्तजाम के बीच सोमवार को मधुबनी में सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान प्रारम्भ की सूचना है।

मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 54, अम्बेदकर भवन, पर जिला के वरीय पदाधिकारियों ने सोमवार को मतदान किया व सेल्फी ली। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकार अरविन्द कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्विनी कुमार समेत अन्य पदाधिकारीगण इस मतदान केन्द्र पर मतदान किया।

डीएम अरविन्द कुमार वर्मा, एसपी सुशील कुमार, सदर एसडीओ अश्विनी कुमार के द्वारा मतदान केन्द्र केंद्र पर लगाये गए सेल्फी कॉर्नर पर सेल्फी लिया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगो से बढ़-चढ़ कर मतदान उत्सव में भाग लेने का किया अपील। डीएम अरविन्द कुमार ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर नियत समय सुबह सात बजे से मतदान प्रारम्भ है।डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल की जानकारी ली जा रही।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version