चतरा। भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने गांव पंचायत सचिवालय आरा के मतदान केंद्र संख्या 313 पर सोमवार को परिवार के साथ वोट डाला। उन्होंने कहा कि उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। वोटिंग चल रही है। नतीजे महज औपचारिकता हैं। भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी।

चतरा में चुनाव के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स और जिला बल के जवानों के साथ चार हजार से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। चतरा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के 32 अति नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों समेत कुल 1899 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी रमेश घोलप और एसपी विकास पांडे पूरी व्यवस्था पर पैनी नजर बनाये हुए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version