-पीएम मोदी की सभा से पहले एसपीजी ने लिया सुरक्षा का जायजा
-दुमका एयरपोर्ट पर जोर-शोर से चल रहा जर्मन हैंगर लगाने का काम
-जामा के मधुबन और लिट्टीपाड़ा में तय हो रहा था कार्यक्रम
-पहले 3 बार दुमका आ चुके हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
-पीएम मोदी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक
भाजपा कार्यकर्ताओं को दी पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी
दुमका। संताल परगना के दुमका एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई (मंगलवार) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम तय होने के साथ ही दुमका एयरपोर्ट पर तैयारी शुरू हो गयी है।

दुमका एयरपोर्ट पर जोर-शोर से चल रहा जर्मन हैंगर लगाने का काम
कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हैंगर लगाने के लिए दुमका एयरपोर्ट पर ट्रकों से सामान उतारे जा चुके हैं। पंडाल निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। जमीन को समतल करने, घास कटवाने के लिए जेसीबी आदि का इस्तेमाल किया गया।

जामा के मधुबन और लिट्टीपाड़ा में तय हो रहा था कार्यक्रम
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा पहले दुमका के जामा के मधुबन में, फिर राजमहल संसदीय क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा में तय हुआ था। लेकिन, बाद में तय हुआ कि पीएम का कार्यक्रम दुमका में ही होगा।

पहले 3 बार दुमका आ चुके हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
यह चौथा मौका होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुमका पहुंचेंगे। इसके पहले दो बार वे चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए और एक बार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को लांच करने के लिए यहां आ चुके हैं। उनकी दो सभाएं इसी एयरपोर्ट में और एक सभा बासुकिनाथ मैदान में हुई थी।

पीएम मोदी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुमका आगमन को लेकर मसलिया मंडल एवं बसमत्ता मंडल में कार्यकर्ताओं की बैठक भी हुई। बसमत्ता मंडल अध्यक्ष नरेश चंद्र मंडल एवं मसलिया मंडल अध्यक्ष सहदेव मरांडी की अध्यक्षता में बैठक की गयी। प्रभारी के रूप में दिनेश दत्ता एवं गुंजन मरांडी बैठक में मौजूद रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं को दी पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी
बैठक में 28 मई को दुमका हवाई अड्डा पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गयी। दत्ता ने कहा कि पूर्वी मंडल से डेढ़ हजार लोग शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अधिक से अधिक लोगों को ले जाने की कार्यकर्ताओं से अपील की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version