रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई को घाटशिला के मउभंडार पहुंच सकते हैं। जहां वह जमशेदपुर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में प्रचार के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। वहीं जिला के कई वरीय पदाधिकारियों ने जनसभा स्थल का जायजा लिया।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था का भी जायजा लिया। सभा स्थल मउभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान के पास पार्किंग के लिए कई जगह को चिह्नित किया गया है। वहीं अधिकारियों के द्वारा प्रस्तावित हेलीपैड का भी निरीक्षण किया गया। वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर दूसरे जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुलाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान जिला में पहले ही वाहनों की नो इंट्री के लिए बैरियर लगाये जायेंगे।