हजारीबाग। हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय (झापा) प्रत्याशी राजकुमार कुशवाहा उर्फ विजय कुशवाहा के दारू झुमरा स्थित घर पर सदर पुलिस ने छापेमारी कर लाखों का चोरी गया बोरिंग का सामान बरामद किया है। सदर पुलिस ने कार्रवाई के क्रम में पूर्व प्रत्याशी की बोरिंग कंपनी में कार्यरत कुछ कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये एक कर्मचारी ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इसकी ही निशानदेही पर सदर पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी के घर में छापेमारी के दौरान चोरी का लाखों का बोरिंग का सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिस कर्मचारी ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, वह छत्तीसगढ़ का निवासी है और निर्दलीय प्रत्याशी की विजय बोरिंग नामक कंपनी में काम करता है। पुलिस चोरी गये अन्य सामान की बरामदगी के लिए अलग-अलग इलाको में छापेमारी कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व संत कोलंबस कालेज के समीप से शहर की गंगोत्री बोरिंग नामक कंपनी के बोरिंग में इस्तेमाल किये जाने वाले लाखों रुपये के पार्ट्स और उपकरण चोरी चले गये थे। मामले को लेकर गंगोत्री बोरिंग कंपनी की ओर से सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। मामले में गंगोत्री बोरिंग कंपनी की ओर से विजय बोरिंग कंपनी पर चोरी की घटना में शामिल होने का संदेह व्यक्त करते हुए उसके प्रबंधक को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version