रांची। लोकसभा चुनाव के महापर्व को देखते रांची डाक मंडल के डाकघर आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए रविवार को भी खुले रहे। निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये लगभग 53000 वोटर आइडी कार्डों को डाक के माध्यम से आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए रांची जीपीओ की मदद से तैयारियां की गयी हैं। रविवार के दिन भी लोगों के घर-घर तक जाकर वोटर आइडी कार्ड का वितरण किया गया। वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने बताया कि डाक कर्मी, डाकिया और जीडीएस की मदद से लगभग 10 हजार वोटर आइडी कार्डों का वितरण घर-घर पहुंचा कर किया गया है।