हाइकोर्ट के नये भवन का एक साल पूरा
रांची। झारखंड हाइकोर्ट के नये भवन के उद्घाटन का 24 मई को एक वर्ष पूरा हो गया। पिछले साल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाइकोर्ट के नये भवन का उद्घाटन किया था। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाइ चंद्रचूर्ण, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन समेत अन्य मौजूद रहे थे। हाइकोर्ट के नये भवन में अधिवक्ता 12 जून को शिफ्ट हुए थे और इसी दिन पहली बार न्यायिक कार्य भी शुरू हुआ था। हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन 12 जून को एक कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिसमें हाइकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीशों को आमंत्रित करने की तैयारी है। बता दें कि लगभग 600 करोड़ की लागत से झारखंड हाइकोर्ट का नया कैंपस बना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version