रांची। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सेना की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री के साथ ही अनेक संदेहास्पद जमीन सौदे के आरोपी विष्णु अग्रवाल के बीच हुई मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी का अवांछित और छिपा हुआ चेहरा फिर से सामने आ गया है। कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार के जितने भी मामले सामने आये हैं, उन सभी की गहराई से और निष्पक्षता के साथ जांच होनी चाहिए।
पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा के जो नेता अपने आप को बहुत अधिक इमानदार और महामानव बताते हैं वे बाबूलाल मरांडी भी उस बेहद चर्चित और विवादास्पद मुलाकात में साथ में हैं और इससे साफ-साफ पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी का भ्रष्टाचार के मामले में दोहरा रवैया है और न केवल उसकी कथनी और करनी में अंतर है, बल्कि स्थिति इतनी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण हो गयी है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को सभी लोगों के सामने विष्णु अग्रवाल जैसे लोगों के साथ निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात में भी परहेज नहीं है।