खूंटी। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से झारखंड प्रदेश में महासमर शुरू होगी। इस दौरान सभी दलों के दिग्गज नेता सूबे में खूब पसीना बहा रहे है। खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के समर्थन में वोट की अपील करने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महा विजय संकल्प सभा में पहुंचे थे। इस अवसर पर एनडीए के सहयोगी दल आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने खूंटी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि 140 करोड़ लोगों के बीच भगवान बिरसा मुंडा के जीवन के आदर्शों को विश्वपटल पर लाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। आज पूरा देश उनके जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना रहा है, जिससे हर झारखंडी अपने-आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि अपने वोट के कारण खूंटी में पहले भी कई प्रधानमंत्री आये गये हैं लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी के गांवों में आते हैं और बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर जाकर उसका मान-सम्मान बढ़ाते हैं। हमारे मतदाताओं को गंभीरता से विचार करना होगा। विश्व पटल पर प्रधानमंत्री ने देश का मान सम्मान बढ़ाया है। एनडीए देश गढ़ने की बात करता है। गठबंधन तुष्टिकरण और सिर्फ वोट की राजनीति करता है। कांग्रेस के राहुल गांधी झारखंड के दौरे पर सरना धर्म कोड की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस के मेनिफेस्टो में कहीं इसका जिक्र नहीं है। कांग्रेस की सिर्फ धोखा और बरगलाने की राजनीति है। इसलिए इन सभी लोगों को करारा जवाब देने के लिए अर्जुन मुंडा को जीता कर 400 पार के लक्ष्य को पूरा करना है। सुदेश महतो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उपलब्ध में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।
प्रधानमंत्री ने बिरसा मुंडा के जीवन के आदर्शों को विश्व पटल पर लाने का काम किया: सुदेश महतो
Previous Articleरिलायंस जियो के 666 रुपये और 479 रुपये वाले प्लान में कौन बेहतर
Related Posts
Add A Comment