गिरडीह। गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव में इंडी गठबंधन की कल्पना सोरेन और एनडीए के दिलीप वर्मा के बीच कांटे की टक्कर है। हालांकि, कई और अल्पसंख्यक चेहरे भी उप चुनाव में लड़ रहे हैं लेकिन जेएमएम की कल्पना सोरेन और भाजपा के दिलीप वर्मा पिछले कई दिनों से इलाके में लगातार भ्रमण कर रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार को भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने ताराटांड़, मोहलीडीह, भलपहरी, भूचादाह, जहानाबाद समेत करीब दर्जन भर पंचायतों के गांवों का दौरा किया। इस दौरान वे लोगों से मिले और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने की बात कही। साथ ही खुशी जताई कि पीएम आवास योजना उनके लिए बेहद जरूरी था, जो उन्हें मिल चुका है। भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने ग्रामीणों से संवाद कायम किया और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।