रांची। इंडी गठबंधन कैंडिडेट के लिए चुनावी सभा में स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के शामिल होने पर सवाल उठने लगे हैं। सभा के जरिये दुमका लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी और विधायक नलिन सोरेन के लिए लोगों से समर्थन मांगा गया। अब भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने सवाल उठाया है। प्रचार में स्पीकर के शामिल होने के मसले को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है और साथ ही चुनाव आयोग से इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग भी की है।
प्रवीण प्रभाकर के मुताबिक, स्पीकर इंडी गठबंधन के कैंडिडेट नलिन सोरेन के लिए प्रचार करने के साथ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो कर ही रहे हैं। साथ ही आपत्तिजनक भाषण भी दे रहे हैं। उन्हें मालूम होना चाहिए कि स्पीकर जैसे संवैधानिक पद की अपनी गरिमा है। इस पद पर आसीन होते ही संबंधित विधायक को अपने राजनीतिक दल की सदस्यता का त्याग कर देना होता है। स्पीकर सिर्फ अपना चुनाव प्रचार कर सकते हैं, पर स्पीकर खुलेआम मर्यादा की सीमा लांघ रहे हैं। झामुमो कैंडिडेट के लिए प्रचार कर सोशल मीडिया में भी पोस्ट कर रहे हैं।