किशनगंज। होटल बटवाल, क्राउन प्लाजा, नेपाल में कर्नल उजीर सिंह थापा मेमोरियल अंतर्राष्ट्रीय बिलो-2000 शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुआ। इसमें अमेरिका, बांग्लादेश, नेपाल एवं भारत से कुल 153 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमे बिहार के किशनगंज जिले के जिला चैंपियन खिलाड़ी रोहन कुमार भी शामिल थे। रोहन ने इस प्रतियोगिता के बिलो-1800 कैटेगरी में चैंपियन बनकर अपने जिले का मान बढ़ाया है। इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के साथ नगद 8000 रुपया पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुआ।उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने रविवार को दी।

उन्होंने बताया कि यह 680000 रुपए की एक अंतर्राष्ट्रीय इनामी प्रतियोगिता थी, जिसके बिलो-2000 कैटेगरी में रोहन (रेटिंग- 1653) ने सर्वाधिक 9 में से 6 अंक प्राप्त कर 19वां स्थान प्राप्त किया, जो एक उत्साहवर्धक उपलब्धि है।रोहन के इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर संघ के उपाध्यक्षगण यथा लाइटहाउस के तारीक अनवर, दानिश इकबाल, दीपक श्रीवास्तव, मो. तारिक अनवर, सुरेश जैन, राकेश रंजन जायसवाल सहित दर्जनों लोगों ने उन्हें बधाई दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version