रांची। भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ अपने पूरे परिवार के साथ वोट देने हेहल ओटीसी ग्राउंड स्थित वेयरहाउस मतदान केंद्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ना केवल मतदान किया, बल्कि जीत का दावा भी किया। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए संजय सेठ ने कहा कि मतदान केंद्रों पर जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है, उससे साफ लगता है कि रांची का वोटिंग प्रतिशत काफी अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी इस चुनाव में चल रही है। क्योंकि उन्होंने धारा 370 हटाने और राम मंदिर बनवाकर जनता का दिल जीतने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ है। भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। इससे पूर्व उन्होंने पहाड़ी मंदिर में सब परिवार पूजा अर्चना की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version