रांची। सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा को चुनाव आयोग ने गैस सिलेंडर का चिह्न आवंटित किया है। रांची लोकसभा से इसी चिह्न पर पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र तिवारी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि इवीएम में गैस सिलेंडर का निशान पांचवें नंबर पर रहेगा। धर्मेंद्र तिवारी ने गुरुवार को कहा कि कृषि क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने की बजाय साल में 6000 रुपये किसान सम्मान निधि के नाम पर देकर केंद्र सरकार किसानों को छल रही ही है। अभी जरूरत इस बात की थी कि किसानों को अपने खेत में बहु उपज के विषय में विस्तृत जानकारी दी जाये। उनको ट्रेनिंग और मार्केटिंग के गुर सिखाये जाते, ताकि किसानों को उनकी उपज का बढ़िया मेहनताना मिल सके।