-सांसद ने चलाया जनसंपर्क अभियान
रांची। सांसद सह रांची लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हटिया विधानसभा क्षेत्र के रातू प्रखंड के अगडु, सिमलिया, काठीटाड़, मलमंडू, हुरहुर्री, कमडेÞ, चटकपुर, हटिया-धुर्वा में चौपाल और जनसंपर्क अभियान चलाया गया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण किया। 80 करोड़ से अधिक भारतीयों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जन-धन योजना वित्तीय समावेश की विश्व में सबसे बड़ी योजना बनी, दिव्यांगजनों को सशक्तिकरण पर काम किया गया। जनजाति के लिए सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किये गये। कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक देश के गरीब, दलित, आदिवासी बहनों का शोषण किया।

25 तारीख को भाजपा के कमल फूल में बटन दबाकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनायें। विधायक नवीन जयसवाल ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश पर 70 साल शासन किया, इन 70 सालों में गांव-गरीब, किसान का शोषण अगर किसी ने किया है तो वह है कांग्रेस पार्टी। इन 70 सालों में गांव तक विकास की किरण नहीं पहुंच पायी। इस अवसर पर ग्रामीण जिला के अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, प्रीतम साहू, जेम्स बांड खलखो, कृष्ण भगत, सुधाकर चौबे, परमेश्वर गोप, रूपेश गोप, देवेंद्र सिंह, संगीता देवी, हजारी प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version