रांची। रांची के मारवाड़ी समाज के मेधावी छात्र- छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह नौ जून को स्थानीय महाराजा अग्रसेन भवन में किया जाएगा। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, महामंत्री विनोद कुमार जैन एवं संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे ऊपर अंक प्राप्त करने या प्रोफेशनल डिग्री हासिल करने वालों प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए विकास अग्रवाल एवं विशाल पाड़िया को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है। उन्होंने सभी समाज बंधुओं से अनुरोध कि किया जिनके संज्ञान में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों की जानकारी है, वे संयोजक को व्हाट्सएप नंबर पर उनका अंक पत्र एवं एक फोटो भेंजे। उनका मोबाइल नंबर- 8797942294, 9334425505 है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version