रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े बड़गांई अंचल की 8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में आरोपित कोलकाता रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी तापस घोष ने शुक्रवार को जमानत याचिका दायर की है। ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की कोर्ट में उनके अधिवक्ता ने जमानत याचिका दायर की। जमानत याचिका पर 21 मई को सुनवाई होगी।
मामले में नौ मई को कोलकाता रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी तापस घोष, संजीत कुमार और हजारीबाग के डीड राइटर इरशाद अख्तर को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। ये तीनों आरोपित अभी ईडी के रिमांड पर हैं। इनसे ईडी पूछताछ कर रही है। जमीन के मूल दस्तावेज से छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने के तीनों मास्टरमाइंड हैं। फर्जी दस्तावेज के आधार पर इनपर जमीन पर कब्जा कर खरीद-बिक्री करने का आरोप है।