नवादा। सी.बी.एस.ई 10 वीं तथा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में जिले में सर्वश्रेष्ठ परिणाम की खुशियां सभी लोग मना रहे थे। मगर इसी बीच 12वीं के छात्र मिन्हाज़ आलम की सड़क दुर्घटना में हुई अकस्मात मृत्यु की खबर ने माहौल को गमगीन कर दिया। बुधवार को छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक कौन है उन्हें श्रद्धांजलि दी।

निदेशक डाॅ अनुज सिंह और जिन शिक्षकों ने भी इस खबर को सुना सभी ना केवल स्तब्ध रह गए बल्कि इस मनहूस ख़बर पर कोई यकीन करने को तैयार नहीं थे।

निदेशक डाॅ अनुज कुमार, वरिष्ठ शिक्षक धर्मवीर सिन्हा आदि शिक्षकों ने मृतक मिन्हाज़ के घर जाकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। साथ ही दिवंगत छात्र की आत्मा की शांति के लिए शोकसभा का आयोजन विद्यालय में किया गया। उसके जाने का गम निदेशक, सभी शिक्षकों के साथ साथ उसके सहपाठियों को खलती रही। सभी ने बताया कि मिन्हाज़ बहुत मिलनसार स्वभाव का और मेहनती विद्यार्थी था।

शोकसभा में मॉडर्न ग्रुप के निदेशक डॉ अनुज सिंह, प्राचार्य गोपाल चरण दास, उप प्राचार्य मिथिलेश कुमार विजय, शिक्षक धर्मवीर सिन्हा, मुर्तजा आलम, इमरान आलम, पवन कुमार सिंहा, अभय कुमार, संतोष कुमार सहित सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version