रांची। कल्पना सोरेन की जीत को लेकर झामुमो चौतरफा घेराबंदी में जुटा है। इस बीच आने वाले कुछ दिन में इसी चुनावी सरगर्मी के बीच कल्पना के समर्थन में इंडी गठबंधन के स्टार प्रचारक का कार्यक्रम तय है। जेएमएम के राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद और सदर विधायक सुदिव्यय कुमार सोनू मोर्चा जरूर संभाले हैं।

मंगलवार को कल्पना सोरेन तिसरी में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी बिनोद सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी। इस दौरान दोनों एक साथ मंच साझा करेंगे। बुधवार को गांडेय उपचुनाव का प्रचार करने बिहार से पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और सीएम चंपाई सोरेन बेंगाबाद आने वाले हैं। कल्पना के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि इसकी तिथि अभी तय नहीं हुई है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version