रांची। टेंडर कमीशन घोटाला में गिरफ्तार हुए मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल की पत्नी इडी ऑफिस पहुंची। रीता लाल मंगलवार की दोपहर इडी ऑफिस पहुंची है। वहीं दूसरी तरफ मंत्री आलमगीर आलम से इडी की पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि आलमगीर आलम, संजीव लाल और उसकी पत्नी रीता लाल को इडी आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। इससे पहले 9 मई को भी इडी ने संजीव की पत्नी रीता से इडी ने पूछताछ की थी। इस दौरान इडी ने जहांगीर आलम के ठिकाने से बरामद हुए 35 करोड़ रुपये के बारे में रीता से पूछताछ की। जिसमें रीता ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि रुपये कहां से आए। इडी ने रीता से उनके बैंक खातों की जानकारी ली है। उनसे यह भी पूछा गया है कि उनके व उनके पति संजीव लाल के नाम पर कितनी चल-अचल संपत्ति है।

कहां-कहां से रुपये आए और कमीशन की राशि कहां-कहां बंटती थी इडी ने ली जानकारी

संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम से इडी ने दूसरे दिन भी लंबी पूछताछ की। इस दौरान दोनों से रुपयों के स्रोत के बारे में पूछताछ की। दोनों से पूछा गया कि कहां-कहां से रुपये आए और कमीशन की राशि कहां-कहां बंटती थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ने यह स्वीकारा है कि उन्हें किन लोगों ने किस एवज में रुपये दिए थे। जहांगीर ने बताया है कि वह स्कूटी से भी कई लोगों के पास रुपये लेने गया था। बताया जा रहा है कि पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर इडी जल्द ही बड़ी कार्रवाई करेगी। कमीशन में हिस्सा कहां-कहां जाता था, इसकी भी जानकारी इडी को मिली है। इडी जल्द ही ग्रामीण विकास विभाग के कुछ इंजीनियर को भी समन करने की तैयारी में है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version