सांसद संजय सेठ ने नामकुम, आरा गेट, तुपुदाना, गांधीनगर में जनसंपर्क अभियान चलाया
रांची। सांसद सेठ ने कहा देश कांग्रेस वाली कमजोर, डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता। देश 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री चाहता है, जिसका नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है। श्री सेठ ने कहा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा और विश्वसनीयता के साथ समझौता किया। प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले बोर्ड के सीइओ के रूप में कार्य किया सारे फैसला सोनिया गांधी लेने लगीं। जिसके कारण कांग्रेस के मंत्रियों ने जमकर देश में घोटाला किया और देश के पैसे को लूटे। यूपीए के 10 वर्ष के कार्यकाल ने देश के आर्थिक विकास के सभी आधारों को नष्ट कर दिया। परंतु आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में सही नीति निर्धारण के कारण कोई भी योजना की स्वीकृति बिना देर किये तुरंत हो रही है। इसलिए देश के विकास और राष्ट्र निर्माण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए 25 तारीख को कमल निशान पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनायें।
महिला मोर्चा ने जनसंपर्क अभियान चलाया
महिला मोर्चा द्वारा रांची के विभिन्न क्षेत्रों सोसो, नगडू, कांके बरियातू, पिस्कमोड़ में जनसंपर्क अभियान चलाया। नीता सेठ ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की महिलाओं को 33 % आरक्षण देकर सम्मान दिया। आज वक्त आ गया है कि हम अपने वोट की ताकत से उन्हें तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनायें। 25 तारीख को सबसे पहले भाजपा के पक्ष में मतदान करें। इस मौके पर पर गार्गी मलकानी, कुमुद झा, नेहा सिंह, रवि मेहता, मीरा सिंह, कुणाल जायसवाल, सीता देवी, जय श्री, सुनीता, तपेश्वर मिश्रा सीमा देवी, कुंदन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
समन्वय समिति की बैठक
रांची विधानसभा कार्यालय में मंगलवार को समिति की बैठक आयोजित की गयी इस बैठक में आगामी 25 तारीख को होने वाले चुनाव के निमित्त सभी मंडलों के प्रभारी नियुक्त किये गये इस अवसर पर रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा बूथ जीतो, चुनाव जीतो यह बीजेपी का मूल मंत्र है और हम सभी को घर-घर जाकर भाजपा के किये गये कार्यों के बारे में बताना है। बैठक में पूर्व सांसद अजय मारू, मनोज मिश्र, रमेश सिंह, ललित ओझा, प्रेम मित्तल, गुरविंदर सिंह सेठी, मुकेश मुक्त, मुनचुन राय, ओमप्रकाश, बसंत दास, छात्रधारी महतो सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।