-निदेशक ने पत्र भेजकर सभी जिलों से मांगी रिपोर्ट
-75 प्रतिशत से कम उपस्थिति और 30 दिन अनुपस्थित होने पर कटेगा नाम
रांची। स्कूली शिक्षा-साक्षरता विभाग ने मैट्रिक-इंटरमीडिएट में खराब रिजल्ट की समीक्षा में जुट गया है। विभागीय निर्देश के बाद राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने सभी जिलों को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी है। इसमें कहा गया है कि प्रावधानों के मुताबिक 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की अपने स्कूल में 75 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी है। इससे कम उपस्थिति और फेल छात्रों पर विभाग की नजर है। इसकी रिपोर्ट तैयार करायी जायेगी। निदेशक ने कहा है कि स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थिति और लगातार 30 दिनों तक अनुपस्थित रहने वाले स्टूडेंट्स का नामांकन रद्द करने संबंधी दिशा-निर्देश पहले से निर्गत है। इसके आलोक में सीएम आदर्श स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में दसवीं और बारहवीं क्लास के वैसे स्टूडेंट्स, जो अनुत्तीर्ण हो गये, उनकी स्कूलों में क्या उपस्थिति रही, उससे संबंधित रिपोर्ट दें। इसके पिछले सत्र की भी उपस्थिति संबंधी रिपोर्ट तैयार मांगी है। साथ ही ऐसे सभी स्कूल जिनमें 10 प्रतिशत से अधिक स्टूडेंट्स अनुत्तीर्ण हुए हैं। उनकी रिपोर्ट भी तैयार कर जल्द से जल्द परियोजना कार्यालय को भेजने को कहा है। रिपोर्ट को तैयार करते समय जिला, स्कूल का नाम, कक्षा, संकाय, बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स की संख्या, उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण स्टूडेंट्स की संख्या मांगी गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version